Will Steve smith and David warner go into mini auction or back to their old team in ipl 2019

दोस्तों आज में आपको बताने वाला हु की steve smith और david warner अपनी पुरानी टीमों से खलेगे की नहीं और क्या वो mini auction में जायेगे की नहीं।

तोह दोस्तों में आपको बता दू की ये दोनों clearly mini auction का हिस्सा होंगे क्योकि आप जब ipl की official site पर जायेगे तोह आपको ये दोनों अपनी टीमों में नहीं दिखेगे क्योकि इन दोनों खिलाड़ियों को उनकी टीम ने release कर दिया और replacement बुला चुके है। कुछ लोग कहेगे की andre russle पर भी तोह बैन था लकिन उन्हें retain कर लिया गया लकिन भाइयो में बता दू की उनकी खाली replecement बुलाई गयी थी उन्हें kkr ने बहार नहीं किया था।

लेकिन अब rajasthan और hyderabad ने अपने खिलाड़ीयो की replacement के साथ साथ उन्हें टीम से भी बहार कर दिया है। तोह दोस्तों अब ये खिलाड़ी ipl 2019 में mini ऑक्शन auction में जायेगे और जैसा की delhi और punjab जैसी टीमों को एक अच्छी leadership की जरूरत है ये उनके लिए एक अच्छा option होंगे।


  

No comments

Powered by Blogger.