Sam Curran a New Hero


दोस्तों आज में बात करने जा रहा हु English player Sam Curran की जो की India vs England के पहले test match में धूम मचा चुके है Batting से भी और Bowling से भी और तोह और उनकी इस विशेष भूमिका की वजह से England ने 31 runs से जित हासिल की।


 

Sam Curran ने पुरे मैच में 23 overs डाले और मात्र 92 runs दे के 6 wickets लिए जिसमे पहली innings में 5 wickets और दूसरी innings में 1 wicket लिए साथ ही साथ इन छे wickets में Murali Vijay , Hardik Pandya , Kl Rahul और Shikhar Dhawan जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल थे। 


और तो और उन्होंने Batting में भी खूब धमल मचाया उन्होंने 97 runs दोनों innings में मरे और उनका average 48.5 का रहा इस पुरे runs की बौछार में 12 चौके और 2 छके मरे और Second innings में 63 की एक बेहतरीन पारी खेली इस पुरे काम के लिए उनको Man Of Match का ख़िताब मिला उनकी age अभी 20 years है उम्मीद है की आगे भी वह एशा ही खेलेंगे।  

No comments

Powered by Blogger.