Steve smith और Cemeron bancroft का ball tampering की full story

दोस्तों आज में आपको स्टीव स्मिथ और cemeron bancroft की बॉल tampering की फुल स्टोरी बताउगा,

aus vs sa का third टेस्ट match में कुछ ऐसा हुआ की उसे पूरा criketing जगत हमेसा याद रखेगा। इस टेस्ट के 4 day austalian team को जब विकेट नहीं मिल रहे थे तब bancroft ने बॉल को yellow tap से rub किया जो की उनके हाथ में थी। में बता दू की बॉल को yellow tap से rub करने पे bowlers को swing करने में आसानी होती है।

जिसके वजह से batsmen परेशानी में पड़ जाते है। लेकिन bancroft की cheating third अंपायर ने देख ली। फिर aussie कोच ने बेंच पर बैठे peter handscomb को call करके कहा की स्टीव से बोलो की तुम पकड़े गए हो।peter handscomb drinks ब्रेक के दौरान स्टीव स्मिथ से मिलते और सारी बात बताते। फिर third अंपायर की कॉल आती और ground अंपायर bancroft को बुला लेते है और उसकी checking करते। लकिन bancroft बच जाते है क्योकि वह उस tap को अपनी pant में पहले ही डाल लेते है। stumps होने के बाद स्टीव स्मिथ और bancroft को बुलाकर सवाल पूछते है और स्टीव स्मिथ सब सच सच बता देते है और उन्होंने ये भी कहा की ये सब leadership के under हुआ है जिसमे डेविड वार्नर भी शामिल थे। उसके बाद टेस्ट caption टीम paine को बनाया गया। और ACB फिर पहले स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को 1 साल का बन और bancroft को 75 percent match fee और 2 टेस्ट match का बन लगा दिया लेकिन फिर इस पर सवाल उठने लगे और bancroft पर भी 9 months का बन लगा दिया गया।



     

No comments

Powered by Blogger.